3 पेटी अवैध शराब सहित शराब तस्कर सोनू गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना-5 की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर एक शराब तस्कर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनू पुत्र शिव राम निवासी न्यू संत नगर के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि हैंड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने टीम सहित गश्त के दौरान तेज मोहन नगर से संत नगर की तरफ जा रहे रोड पर गली नंबर-3 के निकट एक युवक बोरे में सामान लेकर जा रहा था। जब बोरे की तलाशी ली तो उसमें से 36 बोतलें बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।



Post a Comment