जालंधर थाना पांच की पुलिस ने बस्ती शेख सर्जिकल फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अजय पुत्र धनराज निवासी बस्ती शेख बनारसी लाल पुत्र देवता निवासी घास मंडी सुभाष कुमार पुत्र चमन लाल निवासी न्यू हरगोविंद कॉलोनी धर्मेंद्र शर्मा पुत्र उससारी लाल निवासी सोनिया मोहल्ला बस्ती शेख राधिका पत्नी मनीष कुमार निवासी बस्ती शेख के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया
कि मोहित महाजन पुत्र महिंद्र महाजन निवासी आदर्श नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि नेशनल सर्जिकल इंडस्ट्री बस्ती शेख में उनकी फैक्ट्री है उन्हें पड़ोस में रहने वाले चावला का फोन आया कि उनकी फैक्ट्री के बाहर समान से भरे हुए डिब्बे पढ़ें हुए हैं और एक व्यक्ति उसे एक्टिवा पर ले कर जा रहा है मामला दर्ज कर जांच की तो मामला सामने आया सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो अजय जो की फैक्ट्री के अंदर से डिब्बे उठाकर बाहर फेंक रहा इस मामले में अजय .बनारसी, सुभाष, धर्मेंद्र और राधिका जो इस चोरी की वारदात में शामिल है इन को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से फैक्ट्री से चुराया गया सर्जिकल का समान बरामद कर लिया है225 किलो कैंची चिमटी 75 किलो बीपी हैंडल 200 पीस, 20 और सेट बरामद किए गए की