पुलिस ने हैरोइन पी रहे 7 लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें...

 जालंधर-  पुलिस ने एकता विहार में कार के अंदर बैठकर हेरोइन पी रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान एकता नगर निवासी सतिंदर सिंह उर्फ छिंदा, होशियारपुर निवासी मनदीत सिंह, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू निवासी मनीष कुमार, सेंट्रल टाउन निवासी रोहित उर्फ नन्नू, बेअंत नगर निवासी अमरदीप शर्मा, सागर एंक्लेव निवासी रणजोत सिंह और चंडीगढ़ मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा निवासी संदीप कुमार के तौर पर हुई है।  थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एकता विहार के पास कुछ लोग हेरोइन लेकर आए हैं। पुलिस ने मौके पर छापामारी की तो कुछ लोग कार में बैठकर हेरोइन पी रहे थे। आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। उनके पास से 3 ग्राम हैरोइन और पीने वाला सामान बरामद किया।



Post a Comment