संघा चौक से पुलिस ने उठाए युवक, पढ़ें...

 जालंधर- संघा चौक के निकट पुलिस टीम ने बाईक सवार अपराधियों को पीछा करके काबू किया है। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई कि अपराधी कौन थे, या नहीं। पुलिस अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। संघा चौक के निकट पुलिस गाड़ी में सवार कर्मचारियों द्वारा एक बाईक का पीछा किया जा रहा था। अचानक बाईक नज़दीक आते ही पुलिस गाड़ी ने बाईक में टक्कर मार दी। इतने में पुलिस कर्मचारी उतर कर बाईक सवार अपराधियों को पकड़ने के लिए भागे। इसी बीच बाईक पर पीछे बैठा एक अपराधी मौके से भाग निकला।जबकि बाईक सवार दूसरा अपराधी बाईक और पुलिस गाड़ी में फंस गया। उसे काबू कर लिया गया। इसी बीच पुलिस कर्मचारी द्वारा भागे अपराधी का पीछा किया गया।संघा चौक के निकट पहुंचते ही दूसरे अपराधी को भी काबू कर लिया गया। दोनो अपराधियों को काबू करके पुलिस टीम मौके से निकल गई। सरेराह हुए पुलिस के इस आप्रेशन में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जिस कारण पता नहीं लग पाया कि अपराधी कौन थे। या उनसे क्या बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों से वैपन बरामद हुए हैं।




Post a Comment