जालंधर बाबू जगजीवन राम चौक के निकट लगने वाली सब्जी मंडी में शाम ढलते ही नशेड़ीओ और हफ्ता वसूली करने वालों का साम्राज्य कायम हो जाता है इस चौक के निकट खाने और पीने समान का धंधा होता है कुछ लोगों ने इस चौक में अपनी दहशत के कारण अपना साम्राज्य कायम करके रखा हुआ है प्रशासन इससे बेखबर है दुकानदार और खाने-पीने सामान का धंधा करने वाले लोग अपनी दबी जुबां में बताते हैं कि वह कितने परेशान हैं इस चौक के निकट नशेड़ीओ का साम्राज्य कायम है सब्जी मंडी में
डरा धमका कर हफ्ता वसूली की जाती है आए दिन इस चौक के निकट लूटपाट की वारदातें होती रहती है 120 फुटी रोड पर लगनी वाली सब्जी मंडी में दो पहिया वाहन चोरी होना तो आम बात है कई लोगों ने इस रोड पर अपना कब्जा जमाया हुआ है इस रोड पर अवैध कब्जा जमाने के कारण वह अपना दबदबा भी दुकानदारों पर कायम रखना चाहते हैं दुकानदार परेशान है हालांकि नगर निगम के मुलाजिम इस सब्जी मंडी में पर्ची काट कर जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं जो सब्जी मंडी में रुपए की वसूली करते हैं सब्जी विक्रेता और बाबू जगजीवन राम चौक के निकट लगने वाली दुकानों के दुकानदार इन लोगों से परेशान हैं इनकी दहशत के कारण वह प्रशासन के आगे गुहार भी नहीं लगाते और वह दुकानदार इन लोगों के आगे झुके हुए नजर आ रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दें दुकानदार की मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग इनकी दहशत से छुटकारा करा सके