जालंधर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बस्ती गुजा में रहने वाले एक नशा तस्कर को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सुशील कुमार उर्फ शीला पुत्र
सरवन दास निवासी मोची मोहल्ला बस्ती गुजा के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखो ने बताया कि बस्ती गुजा के सुशील कुमार उर्फ शीला को 7 ग्राम हेरोइन और 265 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया ए एस आई प्रेम पाल ने पुलिस टीम सहित आरोपी को जेपी नगर के निकट से गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है