न्यू मॉडल हाउस नाथ की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 जालंधर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने 17 /9/2022 को न्यू मॉडल हाउस में रहने वाले नाथ के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी की पहचान शंकर पुत्र  उधव निवासी न्यू मॉडल हाउस के तौर पर बताई गई है एडीसीपी आदित्य एसीपी  गगनदीप सिंह घुम्मन थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि 17/9 2022  नाथ के सिर पर तेजधार हथियार से शंकर ने हमला कर दिया था जिस कारण नाथ की मौत हो गई थी और 


आरोपी  शंकर इस मामले में फरार था आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 

Post a Comment