हैरोइन सहित एक गिरफ्तार...

 जालंधर : थाना मकसूदां पुलिस ने एक नशा तस्कर को 4 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार और सनी पुत्र रमन कुमार निवासी न्यू हरगोबिंद नगर नजदीक नूरपुर कालोनी के तौर पर हुई है। थाना मकसूदां के प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि ग्राम बुलंदपुर के नाखां वाले बाग के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी, एक युवक पैदल सड़क पार कर के गांव बुलंदपुर की तरफ जा रहा था, वह जैसे ही पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने लगा, पुलिस ने उसे रोक कर, जब उसकी तलाशी ली तो उससे 4 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी बताया कि वह हेरोइन बेचता है तथा उसका सेवन भी करता है। पुलिस ने उसकी जेब से 4 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment