भार्गव कैंप की इन गलियों में शाम को होता है महंगी व्हिस्की का धंधा, पढ़ें..

 जालंधर (विनोद बिंटा)- भार्गव कैंप में ब्रांडेड विस्की का धंधा करने वाले हर समय चर्चा में रहते है। शायद ही इन चेहरों कोई न जानता हो। ब्रांडेड विस्की बेचने का धंधा कौन करता है, शराब पीने के शौकीनों को पता है। भार्गव कैंप में महंगी अवैध ब्रांडेड व्हिस्की का धंधा जोरों पर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भार्गव कैंप काली माता मंदिर वाली गली और जीरो नंबर गली में ब्रांडेड व्हिस्की ब्लैक डॉग, हंड्रेड पाइपर, ब्लैक एंड वाइट अवैध शराब की बोतल 1000 रुपए में आसानी से बेची जा रही है।इन गलियों में अवैध शराब बेचने के धंधे के साथ लोगों को होम डिलीवरी की सप्लाई भी धंधा करने वाले उन तक पहुंचा रहे है।सूत्र यह भी बताते है ब्रांडेड व्हिस्की का धंधा करने वाले लंबे समय से इस धंधे के साथ जुड़े हुए है। पुलिस की कुछ काली भेंडों को महंगी अवैध शराब पहुंचाई जाती है। जिस कारण उनके धंधे को कोई फर्क नही पड़ता। हालांकि पंजाब सरकार की नई पॉलसी में पंजाब में शराब सस्ती हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी इनके धंधे को कोई फर्क नही पड़ा। सूत्र यह भी बताते है कि अवैध शराब का प्रच्यून धंधा करने पर 3 हजार से लेकर 4 हजार रुपए तक एक पेटी में कमाई हो जाती है। अवैध शराब का धंधा करने वाले हर रोज कितनी पेटियां शराब की सप्लाई कर सकते है यह उन पर निर्भर करता है। लेकिन इस धंधे में यह शराब तस्कर खूब चांदी कूट रहे है।



Post a Comment