श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के सालाना मेले में जाने वाले यह खबर जरुर पढ़ें, ट्रैफिक पुलिस ने क्या किया है रुट प्लान ...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का सालाना मेला 8 सितंबर से 10 सितंबर तक मनाया जाएगा।मेले की रौनक को देखने के लिए देश विदेश से भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचेगे। जिसकों लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह की परेशान न आए इसके चलते उन्होंने ट्रैफिक रुट प्लान किया है। दोबाआ चौक, किशनपुरा चौक, टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, चंदन नगर, रेलवे क्रॉसिंग, न्यू सब्जी मंडी, इंडस्ट्री एरिया, पटेल चौक, राम नगर फाटक, रेलवे क्रॉसिंग, टांडा फाटक, गाजी गुल्ला चौक, पठानकोट चौक रुट प्लान किया गया है। वाहन पार्किंग के स्थान यहां पर श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर सकते है। सोढल मंदिर मेन गेट के सामने, लब्बू राम दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड के अंदर, ग्रेन मार्किट, (पंजाब मंडी बोर्ड) निकट प्रकाश आइसक्रीम, देवी सहाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदन नगर फाटक के निकट, लीडर फैक्टरी थाना -1 के निकट, दोआबा चौक से देबी तालाब मंदिर दोनो साईड मिनी सब्जी मंडी सईपुर रोड, दोपहिया वाहन खड़े कर सकते है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने श्रद्धालुओँ से अपील की है कि 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक दिए गए नियमों का पालना करें। अगर किसी को ट्रैफिक नियमोँ के बारे में जानकारी लेनी है तो उनके हैल्प लाईन नंबर 2227296 पर संपर्क कर सकता है।



Post a Comment