खबर का असर : कमिश्नरेट पुलिस ने सट्टा माफिया पर कार्रवाही की शुरु, एक गिरफ्तार..
जालंधर(विनोद बिंटा)- वीबीन्यूज24 ने गत दिवस महानगर में सट्टा माफिया के लोगों ने फिर दोबारा दुकानें खोलनी शुरु कर दी है। इस बारे समाचार प्रकाशित किया था। कमिश्नरेट पुलिस ने हरकत में आते हुए लाटरी की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाही शुरु कर दी है।उच्चाधिकारियों की और से थाना पुलिस को आदेश जारी किए गए है कि सट्टा माफिया के लोगों को दोबारा पनपने न दिया जाए। आज कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ की पुलिस ने लाटरी की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा करने वाले एक युवक को दड़े सट्टे की पर्चियां सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरुण कुमार पुत्र मुलखराज निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मनजीत सिंह उर्फ बॉबी पुत्र कमलजीत सिंह निवासी पैराडाइज़ अपार्मेंट नकोदर रोड जालंधर के तौर पर हुई है। इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर अंदर सब्जी मंडी वाली गली में दुकान लेकर लाटरी की आड़ में दड़े सट्टे का धंधा किया जा रहा था। सूचना के अधार पर छापामारी करके अरुण कुमार को 3240 रुपए की नकदी, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मनजीत सिंह उर्फ बॉबी पुत्र कमलजीत सिंह निवासी पैराडाईज़ अपार्मेंट नकोदर के पास काम करता है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बॉबी की गिरफ्तारी अभी बाकि है।