पंजाब के डीजीपी वी.के. भावरा का हुआ तबादला, पढ़ें...

 

चंडीगढ़: पंजाब के डी.जी.पी वीरेश कुमार भावरा का तबादला होने की जानकारी मिली है। अब भावरा की जगह गौरव यादव ही बनें रहेंगे। वी.के भावरा की आज छुट्टी खत्म हो रही है। वी.के भावरा को अब पंजाब पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन लगाया गया है।  डीजीपी वी.के भावरा 4 सितम्बर को अपनी 2 महीने की छुट्टी पूरी करके वापस लौट रहे हैं। सरकार ने अब भावरा के वापस आने पर उत्पन्न होने वाली मुश्किल का हल निकाल लिया है। सरकारी हलकों से पता चला है कि आई.पी.एस अधिकारी गौरव यादव पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल पद पर बने रहेंगे और वी.के भावरा को पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में तैनात करने का फैसला किया था। 



Post a Comment