बुली का अवैध शराब का धंधा उसके भाई ने संभाला ग्राहकों को दे रहे हैं होम डिलीवरी पढ़े

 जालंधर पंजाब सरकार की ओर से चाहे ही पंजाब में शराब सस्ती की गई है लेकिन अवैध शराब का धंधा करने वालों ने अपना धंधा नहीं समेटा है बस्ती दानिशमंदा के शिवाजी नगर में अवैध शराब का धंधा करने वाला बुल्ली का धंधा जोरों पर है यह धंधा भी उसके भाई ने संभाल लिया है इलाके में इस बात की चर्चा है जो शराब की बोतल ठेके से ₹560 की मिलती है वह लोगों को होम डिलीवरी साडे ₹450  में घर बैठे दे रहे इलाके में पुलिस टीमें लगातार गश्त करती है लेकिन बुल्ली  के धंधे को कोई फर्क नहीं है उसका धंधा चमक रहा है शाम ढलते ही इनका धंधा शुरू हो जाता है सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ सब कुछ दिन तक इन्होंने अपना धंधा समेटा था लेकिन अब फिर इनका धंधा जोरों पर है


Post a Comment