जालंधर थाना सदर की पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है करण उर्फ कट्टा पुत्र महिंदर पाल निवासी फूलपुर कॉलोनी हरप्रीत उर्फ काली पुत्र गुरनाम दास निवासी फूलपुर कॉलोनी बलवीर उर्फ बीरू पुत्र महेंद्र सिंह के तौर पर बताई गई हैं एएसआई मदन सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह उर्फ जग्गी पुत्र हरदेव सिंह निवासी एंड चक्र कला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 जुलाई को उसने 66 फुटी रोड एटीएम से ₹10000 की नगदी निकलवाई थी रुपए निकलवा कर वह अपनी गाड़ी में चला गया कुछ दूरी पर उसने अपनी गाड़ी रोक लो कि वह बाथरूम करने के लिए गया इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने उसे धक्का मार कर उसकी ₹10000 की नकदी लूट ली आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है उनके द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है
इसी तरह गश्त के दौरान पुलिस टीम ने विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव प्रतापपुरा को 18 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है