स्कूल में लाखों रुपए की नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 जालंधर थाना रामामंडी की पुलिस ने निजी स्कूल में लाखों रुपए की नगदी की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान श्यामू पुत्र धनई निवासी सनी नाई किराएदार तिलवा रामा मंडी के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को निजी स्कूल रामा मंडी 9 लाख 30000 रुपए  की चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की तो चौकी इंचार्ज दोकहा मनीष भारद्वाज ने पुलिस टीम सहित श्यामू को 8 लाख 5500 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया के कब्जे से एक एलसीडी भी बरामद की गई


Post a Comment