तेज रफ्तार स्कूल बस गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक से टकराई, पढ़ें...

 जालंधर- गुरुनानक पुरा रेलवे क्रासिंग गेट के साथ सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस के टकराने का मामला सामने आया है। बस टकराने से किसी स्कूली बच्चे के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक सुबह लगभग 6:50 बजे के करीब स्कूल बस ड्राइवर को दिख रहा था कि गेट बंद किया जा रहा है। इसके बावजूद वह तीव्र गति से आगे बस आगे बढ़ा दी और बस गेट के साथ टकरा गई। बस के टकराने से रेलवे गेट टूट गया है।  गेट टूटने की वजह से मैनुअल गेट लगाकर सड़क यातायात को बंद किया गया और टूटे हुए गेट की रिपेयर के लिए रेलवे कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। इस संबंध में आरपीएफ को सूचित किया गया है। साथ ही बस का नंबर भी नोट कर लिया गया है। बस गेट से टकराने के बाद वहां से निकल चुकी थी। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने की वजह से सुबह ड्यूटी पर जा रहे लोगों एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 



Post a Comment