काजी मंडी की सनम और गुरु नानकपुरा वैस्ट का रोहित नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार..

 जालंधर- थाना रामा मंडी की पुलिस ने एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान सनम पत्नी कालू राम निवासी भीम नगर काजी मंडी, रोहित कुमार उर्फ गोल्लू उर्फ गोरा जालंधर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भीम नगर काजी मंडी की तरफ से एक महिला नशीला पदार्थ लेकर आ रही है। सब इंस्पैक्टर अरुण कुमार महिला कर्मी मुलाजिम उसे रोककर उसके हाथ में पकड़ा मोमी लिफाफे की तलाशी लेनी चाही तो महिला ने आनाकानी करनी शुरु कर दी है। उसने अपनी पहचान सनम के तौर पर बताई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 900 ग्राम हैरोइन बरामद किया। इसी तरह गुरु नानक पुरा वैस्ट में रोहित कुमार उर्फ गोल्लू, उर्फ गोरा पुत्र रजिदंर कुमार के कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।


Post a Comment