जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने 120 रोड पर महिला से छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान विनोद उर्फ बंटी पुत्र तरसेम लाल निवासी लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा के तौर पर हुई है। आरोपी से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि 20-02-2023 रानी पुत्री विनोद कुमार निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने घर से निकली जब वह 120 फुटी रोड पर पहुंची तो मोटरसाइकिल पर सवार 3 लुटेरों में से 2 लुटेरे बाईक से उतरे और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सोनू किड़ा उर्फ सोनू पुत्र रजिंदर कुमार निवासी लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, तरनवीर सिंह उर्फ तन्नू पुत्र तजिंदर सिंह धालीवाल कादियां जालंधर को गिरफ्तार कर लिया था। आज इनका तीसरा साथी बंटी भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!