बीएसएफ ने शहजादा इलाके में ढेर किया ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी..

 अमृतसर : सीमावर्ती इलाके शहजादा में आज सुबह एक बड़े ड्रोन को गोलियां मार कर ढेर किया गया। पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ के जवान आज सुबह ड्यूटी पर थे, तभी ड्रोन की आवाज सुनाई दी और जवानों ने फायरिंग कर दी, जिससे ड्रोन नीचे गिर गया। बीएसएफ ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन को जब्त कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। ड्रोन के अलावा कोई अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है, फिर भी इलाके में तलाशी जारी है। जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।



Post a Comment