जालंधर- हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू मंदिर एक्ट बनाने की मांग को लेकर शांतिमय ढंग से निकाले जा रहे भगवा मार्च को पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास विफल रहे और भगवा मार्च शहर में निकाला गया।आज रविवार को एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल और शिव सेना राष्ट्रहित के संचालक सुभाष गोरिया की अगवाई में पार्टी मुख कार्यलय गोरिया कंप्लेक्स गीता कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू मंदिर एक्ट लागू करवाने की मांग को लेकर निकाले गए साई दास स्कूल के मैदान से भगवा मार्च में शामिल शख्सियतो का पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर हिन्दू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक नेता मनोज नना, संजीव शर्मा, मनोज शर्मा, दीपक शर्मा पंजाब प्रभारी एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल, सतगुरु कबीर सेना पंजाब के अध्यक्ष विजय मिंटू, गुरमीत निक्का, पंकज, पुनित, रोहित अरोड़ा का सन्मान किया गया।इस अवसर पर मनोज नना ने कहा कि हिन्दू मंदिर एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करवाए जाने की जरूरत है।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पूर्व हिन्दू मंदिर एकट लागू करने का वादा किया था।जिसे सत्ता हासिल करने के बाद दरकिनार किया जा रहा है।सुभाष गोरिया ने कहा कि हिंदुओं द्वारा मंदिर एक्ट बनाने की मांग को लेकर निकाला गया भगवा मार्च किसी के विरोध में नही था लेकिन इसके बाबजूद पुलिस द्वारा मार्च को रोकने का जो प्रयास किया गया है वो कई तरह के सवाल पैदा करता है।उन्होंने कहा कि भगवा मार्च को लेकर दो महीने से प्रचार चल रहा था पुलीस को इससे कोई आपत्ति थी तो इसके बारे में पहले बताना चाहिए था।हिन्दू मंदिर एक्ट की मांग सबंधी निकाला गया भगवा मार्च को लेकर आज जो सन्मान समारोह किया गया था उसमें मनोज नन्ना को भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की परिक्रमा भी भेट की गई। इस अवसर पर शिव सेना राष्ट्रहित के जिला प्रभारी अमित ठाकुर, जिला प्रभारी राजीव वर्मा,महिला विंग की राष्ट्रीय महा सचिव मिना हंस, जिला अध्यक्ष अवनीता भगत, प्रभारी नीलम मल्होत्रा, उपाध्यक्ष सोंनु राजपूत, बलदेव भगत,जोगिंदर पाल भगत, उपाध्यक्ष रासाल चंद, संजय मल्होत्रा, मोहन लाल फ़ौजी, राहुल, खेहरा कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रंजीत शर्मा,प्रकाश चंद, रविन्द्र वर्मा, गुलशन कुमार,तारा चंद, बजरंगी, सुरेश कुमार,विनोद यादव, स्वर्ण लाल, रमा रानी, मोहन लाल, कृष्णा भगत, रेखा रानी, जतिंदर कौर, सुमन आदि भी मैजूद थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!