नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, पढ़ें...

 

तरनतारन: जिले के गांव मियांविंड में 1 और युवक की नशे के कारण मौत हुई है। मृतक के परिजनों व लोगों ने गांव में भारी मात्रा में नशा बिकने का आरोप लगाया है।चमकौर सिंह निवासी मियांविंड ने बताया कि उसका भाई सुखजीत सिंह (36) करीब 20 सालों से नशे का सेवन करता आ रहा था। अब नशे की ओवरडोज के कारण उसके भाई की मौत हो गई है। उसके भाई का 15 साल का बेटा भी है।






Post a Comment