किला मोहल्ला गोलीकांड का मुख्यारोपी तोता गिरफ्तार, पढ़ें...

 जालंधर : किला मोहल्ला गोलीकांड के मुख्यारोपी शिवम चौहान उर्फ तोता को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तोता दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस तोता को गिरफ्तार करके दिल्ली से जालंधर ला रही है। बता दें कि दिवाली वाली रात जुआ लूटने के लिए तोता ने आप नेता सुभाष महाजन पर अवैध असलहे से गोलियां चला दी थी। पुलिस ने तोता व उसकी गैंग पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। उसी केस में पुलिस ने तोता के पिता अजय को गिरफ्तार कर लिया था।







Post a Comment