जालंधर में 4 दिन तक बंद रहेगा ये रास्ता, पढ़ें...

 जालंधर- सोढल रेलवे फाटक आज से 4 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के बीच लगी टाइलों को दुरुस्त करके लगाया जाएगा।रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इस काम के लिए 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक फाटक को बंद रखने का निर्णय लिया है।  रेलवे अधिकारियों ने जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि इस अवधि के दौरान सोढल फाटक से गुजरने वाले लोग दूसरे रास्तों का चयन करें । उल्लेखनीय है कि इससे पहले टांडा रेलवे फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटक को भी 4 -4 दिन बंद रखकर टाइलों का काम किया गया था। लंबे समय तक फाटक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। क्योंकि उक्त तीनों फाटक शहर के बीचों-बीच स्थित है और इन सभी फाटकों पर ट्रैफिक लोड भी काफी ज्यादा है



 
 

Post a Comment