कल इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, पढ़ें..

 जालंधर-  पॉवरकॉम की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली  कटौती के आदेश जारी किए गए है। पॉवरकाम की ओर से इस संडे को बिजली कटौती का आदेश आ गया है। पावरकाम की ओर से टांडा रोड केवी 11 केवी फीडर की मुरम्मत को लेकर रविवार को विभिन्न इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पॉवरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने कहा है कि फीडर की मुरम्मत समय-समय पर करना आवश्यक होता है अन्य बड़े फाल्ट आने की आशंका बनी रहती है। पॉवरकॉम की ओर से शहर के 15 फीडरों की मुरम्मत की जाएगी। इसी कारण नीवी आबादी, हरगोबिंद नगर, इंडस्ट्री एरिया, रामा मंडी, धोगरी रोड, हरदीप नगर, खालसा रोड, जेजे कालोनी में 7 घंटे बिजली की कटौती की जाएगी




Post a Comment