वैस्ट डिविजन के बाबू जगजीवन राम चौक में चला नगर निगम का डंडा, विधायक शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे..

 जालंधर(ब्यूरो)- वैस्ट डिविजन के बाबू जगजीवन राम चौक में नगर निगम टीम ने सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाही की। वहीं कुछ लोगों ने नगर निगम की मंजूरी के बिना सीवरेज पाइपें डालने के लिए नींव खोदी हुई थी। टीम ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाही की। विधायक शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां के दुकानदारों को कहा कि कोई भी अगर उनसे हफ्ता वसूली करता है तो उनको खुल कर बताएं। विधायक ने बिना मंजूरी सीवरेज पाईपें डालने वालों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए टीम को कहा। उधर इसी मामलें में थाना-5 की पुलिस ने 2 लोगों को राउंडअप किया है।



Post a Comment