जालंधर के पॉश कालोनी में दिन दिहाड़े महिला से स्नैचिंग, पढ़ें..

 जालंधर- पॉश एरिया अर्बन एस्टेट फेज़-2 से सटी वसंत विहार में दिन दिहाड़े वारदात हुई है। वसंत विहार सोसाइटी में सुरक्षा होने के बावजूद बाईक सवार लुटेरे महिला के हाथ से पर्स स्नैच कर ले गए। पर्स में नकदी व कीमती सामान था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट के वसंत विहार सोसाइटी में रहते जिम्मी वर्मा की पत्नी शिखा वर्मा कहीं बाहर गई हुई थी। शाम के समय वे वापस लौटी और घर के बाहर गाड़ी पार्क की।अभी वह कार से उतर कर अपने घर के अंदर जाने लगी तो अचानक पीछे से आए बाईक सवार लुटेरों ने उनके हाथ से पर्स और मोबाईल झपट लिया और फरार हो गए। शिखा वर्मा द्वारा शोर मचाया गया, लेकिन उससे पहले की आसपास के लोग वहां पहुंचते लुटेरे फरार हो चुके थे।शिखा वर्मा के पति जिम्मी वर्मा के मुताबिक पर्स में कैश और कीमती सामान था। उनके मुताबिक लुटेरे शिखा वर्मा का मोबाईल कुछ ही दूरी पर फैंक कर फरार हुए। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आज दिन दिहाड़े हुई वारदात से शहर में पुलिस द्वारा किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावो की हवा निकल गई है।




Post a Comment