बस्तीयात क्षेत्र का शराब तस्कर शराब सहित गिरफ्तार..

जालंधर- कमिश्नरेट नार्कोटिक सैल की पुलिस ने अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र हंस राज निवासी राजपुरा नगर मॉडल हाउस जालंधर के तौर पर हुई है। नार्कोटिक सैल के इंचार्ज इंद्रजीत ने बताया कि आरोपी को गुप्त सूचना के अधार पर काबू किया है। बस्ती बावा खेल की नहर के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान एक्टिवा (नंबर पीबी08-बीएच-2163) सवार युवक को रोक कर तलाशी ली तो चैकिंग के दौरान 5 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।




Post a Comment