कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस के ASI को कुचला, मौत..

 जालंधर- ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को एक युवक ने गाड़ी के नीचे दे दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एएसआई की मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने हादसाग्रस्त कार चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के कारण एएसआई संजीव कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान हरियाणा के नंबर की एक गाड़ी को एएसआई संजीव कुमार ने रोका। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय एएसआई के ऊपर चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल एएसआई को तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Post a Comment