बीएमसी चौक के पास सरकारी विभाग की टीम ने की रेड, रिश्वत लेता निगम अधिकारी हिरासत में...

 जालंधर: बीएमसी चौक के पास एक जगह पर सरकारी विभाग की टीम ने रेड की है। टीम ने रिश्वत लेते एक निगम अधिकारी को हिरासत में लिया है जबकि एक छुट्टभैया नेता मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि एक निगम अधिकारी और एक नेता किसी कालोनी वाले से 8 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। विभाग ने उसी समय रेड की और मौके पर निगम अधिकारी को हिरासत में ले लिया जबकि नेता फरार हो गया। ये नेता जालंधर हाईट्स फ्लैटों में रहता है। पहले ये नेता उस समय अकाली दल में था, जब अकाली-भाजपा की सरकार थी। सरकार बदलते ही ये कांग्रेस में शामिल हो गया। उसके बाद फिर सरकार बदली तो उसने फिर पलटी मार ली। उक्त नेता हर साल धीयां दी लोहड़ी भी मनाता है।



Post a Comment