चंडीगढ़ मोहल्ले में बंद कमरे में मिली लाश, पढ़ें..

 

जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा के चंडीगढ़ मोहल्ले में बंद कमरे में एक बुजुर्ग की लाश मिली है। जिसकी पहचान रामदास पुत्र बिल्लो राम निवासी मोहल्ला चंडीगढ़ के तौर पर बताई गई है। जब राम दास ने 4-5 दिन से अपना दरवाजा नही खोला तो, इस बारे मोहल्ला निवासियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर थाना-5 की पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोल कर देखा तो राम दास का शव जमीन पर पड़ा हुआ था । पुलिस मौके पर जांच कर रही है। उधर मोहल्लानिवासियों का कहना है कि 4-5 दिनों से दरवाजा नही खोला। राम लाल की किसी से कम ही बनती थी, वह अकेला रहता था।





Post a Comment