बेटा होटल में रेव पार्टी के दौरान पकड़ा गया, बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने क्या कहा, पढ़ें....

 मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को शहर के होटल में रेव पार्टी के दौरान कथित रूप से ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं बेटे पर लगे इस आरोप पर शक्ति कपूर का बयान सामने आया है। बेटे सिद्धांत पर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों पर कहा कि मुझे इस बारे कोई जानकारी नहीं थी।  उन्होंने खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे इस बारे में न्यूज चैनल से ही पता लगा। शक्ति कपूर ने आगे कहा कि  मैं जब सुबह 9 बजे उठा, तो ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्हें हिरासत में लिया गया है, मुझे कोई आइडिया नहीं है। पूरी फैमिली कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा। बता दें कि इस मामले में पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि इसकी पुष्टि की जाती है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने ड्रग्स लिए जाने के आरोप में काबू किया है, उन्हें पुलिस थाने लाया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को एमजी रोड पर एक पॉश होटल में रेव पार्टी चल रही थी।




Post a Comment