हत्या या आत्महत्या पढ़े बस्ती बावा खेल नहर में मिली व्यक्ति की तैरती हुई लाश

 जालंधर सोमवार की सुबह की अभी शुरुआत भी नहीं हुई थी कि बस्ती बावा खेल नहर में जब राहगीरों ने लाश देखी तो वहां पर सनसनी का माहौल बन गया नहर में अभी कुछ समय पहले ही पानी आया था नहर में गंदगी इतनी होने के कारण लाश  का पता नहीं चला जब पानी आया तो लाश तैरती हुई पानी के ऊपर आ गई लाश की पहचान मर्दाना के तौर पर हुई है यह हत्या है या आत्महत्या अभी यह सारे जवाब बाकी है  जिस व्यक्ति की यह लाश मिली है उसने कपड़े पहन रखे थे लेकिन लाश कुछ  समय पुरानी होने के कारण जैसे ही पानी का बहाव तेज हुआ तो  लाश से सारे कपड़े उतर गए इस बारे पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस का हाल कुछ इस कदर होता है थाना पुलिस मुलाजिम सोचते हैं कि पानी में तैरती हुई लाश आगे निकल जाए जिससे उनके थाने की हद पार हो जाए जब भी लाश लोगों ने देखी तो वह मामला किसी और थाने का था लेकिन खुद समय पाते ही देखते ही देखते लाश थाना बस्ती बावा खेल के इलाके की हद में आ गई पुलिस को सूचित करने के बावजूद भी पुलिस देरी से ही पहुंची समाचार लिखे जाने


तक पुलिस लाश को नहर से निकालने की तैयारी कर रही थी अभी उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला सामने आएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या या फिर कुछ और

Post a Comment