वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा में सीवरेज जाम समस्या और दूषित पेयजल को लेकर राजनीति गरमाई हुई है ,यह समस्या बना चुनावी मुद्दा

 जालंधर(vinod/binta) वेस्ट हलके में जल्द ही चुनाव होने वाला है जिसको लेकर दानिशमंदा में  सीवरेज  जाम समस्या और दूषित पेयजल को लेकर राजनीति गरमाई हुई है जब से लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं

उसके बाद


नगर निगम ने इस समस्या की तरफ ध्यान देते हुए कार्य करना शुरू कर दिया क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इन समस्याओं को लेकर इलाके में एक बड़ा मुद्दा खड़ा किया था नगर निगम द्वारा इलाके में कुछ स्थानों पर कार्य किया गया है लेकिन अभी कुछ इलाकों में समस्या बनी हुई है जिसको लेकर इस इलाके में राजनीति गरमाई हुई है सुवालिया निशान यह है कि जो लोग आज सीवरेज जाम समस्या और दूषित पेयजल की समस्याओं को मुद्दा बना रहे हैं सता पक्ष के दौरान यह समस्या इसी तरह कायम थी यह समस्या आज की समस्या नहीं है सीवरेज जाम समस्या का हाल पिछले 20 सालों से नहीं हुआ है लेकिन कुछ सालों से यह समस्या और गंभीर बन गई इसका कारण यह है कि इन इलाकों में जो सीवरेज की पाइप पड़ी हुई है वह लंबे समय की पाइप पड़ी हुई है इलाके में जनसंख्या जल्दी से बड़ी है संख्या इतनी बड़ी की यह समस्या धीरे-धीरे गंभीर समस्या बन गई इस समस्या को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया जब भी कोई सफाई कर्मचारी इस समस्या का हल करने आता था तो का काम करते समय नेता लोग मशहूर होने के लिए लाइव होकर जनता को इस समस्या के बारे में बताते कि उन्हें इस समस्या से निजात दिला रहे हैं कई नेता आए और कई नेता लाइव करके निकल गए लेकिन इस इलाके में सीवरेज जाम समस्या और दूषित  पेयजल  समस्या का समाधान नहीं हुआ लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बना जिसके चलते कई पार्टियों को इसका नुकसान भी सहना पड़ा लेकिन अब हल्के में इन्हीं समस्याओं को लेकर नेता अपनी और राजनीति चमका रहे हैं उन नेताओं को यह नहीं पता वह जल्द ही भूल गए कि जब वह सता पक्ष में थे तब भी यह समस्या इसी तरह कायम थी यह जनता सब कुछ जानती है आज शिवाजी नगर के कुछ लोगों ने इस समस्या को देखते हुए नगर निगम  कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए कुछ लोग इस स्थान पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति खूब चमक रहे थे

Post a Comment