जालंधर- महानगर में चोरी, लूट और झीना झपटी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इन वारदातों में कुछ ऐसी वारदातें भी सामने आती है। जिसे प्लैन किया हुआ होता है कि वह लूट की वारदात जैसी लगे। आज गाजीगुल्ला रोड पर उस समय माहौल अलग सा हो गया, जब प्रकाश आईसक्रीम के बाहर दिन-दिहाड़े स्विफ्ट कार से 5 लाख रुपये लूट कर ले जाने का मामला सामने आया। पीड़ित ने बताया कि 2 युवक मौके से उसकी कार का शीशा तोड़ कर लाखों रुपयों की नकदी लेकर फरार हो गए। कार मालिक अनमोल सिंह पुत्र हसबंस सिंह वासी लम्मा पिंड ने बताया कि वह बैंक से रुपए लेकर फैक्ट्री में किसी को देने जा रहा था। वह गाड़ी खड़ी करके आईसक्रीम खाने के लिए अंदर गया। जब उसने बाहर आकर देखा गाड़ी का शीशा तोड़ कर 2 युवक गाड़ी से रुपए लेकर फरार हो गए। इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही थी। अकसर ऐसी लूट की वारदातों की जांच करने के लिए पुलिस जिस व्यक्ति से लूट हुई होती है, उसे भी शक के घेरे में लेती है। गौरतलब है कि गत दिवस मॉडल हाउस घास मंडी चुंगी श्मशान घाट के निकट एक लूट की वारदात को लेकर हंगामा खड़ा हुआ था, जिसमें एयरटेल कंपनी में काम करने वाले युवक ने रोते-रोते हुए पुलिस के सामने दर्द ब्यान किया कि 2 पहिया वाहन पर सवार 3 लुटेरे उससे लाखोँ रुपए की नकदी लूट कर ले गए है। पुलिस ने गहराई से जब इस मामले की जांच की तो मामला सामने आया कि आर्थिक तंगी से बचने के लिए उसने यह लूट की वारदात होने का ड्रामा रचा था। गाजीगुल्ला रोड पर हुई लूट की वारदात को लेकर पुलिस वहां पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने की तैयारी भी कर रही है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!

