जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलके का थाना भार्गव कैंप जिसने नशे के कारोबार के तौर पर काजी मंडी का रूप धारण कर लिया था लंबे समय के बाद नशा तस्कर अपने घरों से भागने लगे हैं थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखो की बड़ी सफलता को देखते हुए उन्होंने 4 नशा तस्करों को भारी मात्रा नशे सहित गिरफ्तार किया है नशा तस्करों में एक महिला भी शामिल है आरोपियों की पहचान रमा पत्नी हरजिंदर उर्फ जिंदी निवासी न्यू दशमेश नगर रमेश कुमार उर्फ काका पुत्र लंबा राम निवासी तिलक नगर कुलदीप उर्फ मणि पुत्र दर्शन कुमार निवासी भार्गव कैंप रमेश कुमार उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश निवासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई गई है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि नशा त स्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत रमा से 20 ग्राम हेरोइन रमेश कुमार के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन मनदीप और अब मनी के कब्जे से 80 ग्राम हेरोइन और 255
ग्राम नशीला पदार्थ 6040की नगदी रमेश कुमार उर्फ विक्की के कब्जे से 45 ग्राम है 262 ग्राम नशीला पदार्थ करके आरोपियों के खिलाफ धारा एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया