मामला : थानेदार से किया विवाद, जालंधर आप विधायक का भाई बना चर्चे का विष्य....

 जालंधर- आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के भाई चर्चाओं में रहते है। लेकिन उन पर जो भी चर्चे का विष्य बनता है, वह जांच के बाद गलत ही निकलता है। आज भी वह इस बात को लेकर चर्चा का विष्य बन गए कि थानेदार को उसने थप्पड़ मार दिया। पत्रकार भाईचारे ने बिना जांच किए पत्रकारों द्वारा बनाए गए ग्रुप में यह मैसेज डाल दिया कि थाना-5 में थानेदार को राजन अंगुराल ने थप्पड़ मार दिया है। यह मैसेज घी में आग की तरह चला और चर्चा में रहने वाला राजन अंगुराल आज फिर थानेदार को थप्पड़ मारने के मामले में चर्चा में आ गया।इस बारे जब थाना-5 की पुलिस से जांच की गई कि थाने में कोई हंगामा तो नही हुआ, वहां से यह जांच सामने आई कि ऐसा कुछ नही हुआ। कुछ समय बाद मैसेज यह था कि थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई को थप्पड़ मारा है। इस बारे थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने भी इस बात से इंकार किया कि कोई भी ऐसा विवाद नही हुआ। उधर इस बारे जब विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया में तो वह वैसे ही चर्चित रहते है, कुछ पत्रकार अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके नाम के साथ मसाला लगाकर खबर जोड़ लेते है। उन्हें भी पत्रकार भाईचारे से पता चला कि उन्होंने थानेदार को थप्पड़ मारा है, उनका जवाब था कि उनके इलाके में कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाना है। जिसके चलते वह एसीपी वैस्ट से मिलने के लिए आए थे। जिन लोगों ने यह मैसेज फैलाया है वह एक अफवाह है। इन्हीं अफवाहों में उसका कई बार नाम उछाला गया है।




Post a Comment