वार्ड नंबर 53 में युवा नेता दीपक यादव दीपू ने पार्टी के समक्ष पेश की अपनी दावेदारी, उसने कहा है कि उसकी यह दावेदारी वार्ड के लोगों के कहने पर है
जालंधर (अमन राजपूत) बस्ती दानिशमंदा शिवाजी नगर के रहने वाले दीपक यादव दीपू आम आदमी पार्टी का दामन उप विधानसभा चुनाव में थामा जिसको लेकर वह सीनियर नेताओं के दिलों में अपनी जगह बना सका जिसका कारण ये रहा कि उप विधानसभा में उसने पार्टी का झंडा उठाकर अपने इलाक़े में ख़ूब मेहनत जिसके चलते विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से महिंदर भगत विधायक बने इस चुनाव में दीपू की अहम भूमिका रही जिसके चलते उसने अब नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर से अपनी दावेदारी पेश की है उसका कहना है कि यह दावेदारी उसमें इलाक़ा निवासियों के कहने पर पेश की है उसका दावा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह टिकट
मिलने के बाद सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेगा हालाँकि इस वार्ड में लंबे समय से लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था लेकिन इस युवा नेता ने वार्ड में कई ऐसे कार्य किए जिसको लेकर वह लोगों के दिलों में बसा