वार्ड नंबर 54 में एडवोकेट संदीप वर्मा ने नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा के सीनियर नेताओं के समक्ष रखी अपनी दावेदारी, संदीप वर्मा को टिकट मिलने के पूरे आसार
जालंधर (अमन राजपूत) नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर हर नेता अपना जोश दिखा रहा है वही वार्ड नंबर 54 में एडवोकेट संदीप वर्मा ने भाजपा में चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी पेश की संदीप वर्मा ने भाजपा के सीनियर नेताओं के समक्ष दावेदारी पेश की है आपको बता दे कि संदीप शर्मा की पत्नी ने नगर निगम का चुनाव कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ा था और वह पार्षद बनीं पूरी भूमिका पार्षद के तौर पर निभाई इस बार संदीप बर्मा भाजपा में
अपनी क़िस्मत आज़माने जा रहे हैं उन्होंने पार्टी के समक्ष दावेदारी पेश कर दी है सूत्रों की मानें तो इस वार्ड नंबर 54 की भाजपा की ओर से टिकट संदीप वर्मा को मिलने की पूरी संभावना है