वार्ड नंबर 54 में आप की टिकट के प्रबल दावेदार राकेश काला प्रधान ने पेश की दावेदारी ,कश्यप समाज ने कहा वह उनके साथ है

 जालंधर (अमन राजपूत) नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर है पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं आप सीनियर नेता राकेश काला प्रधान ने भी वार्ड नंबर 54 में अपनी दावेदारी को प्रबल बताते हुए पार्टी के नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की काला प्रधान राजनीति में इसी नाम से फ़ेमस है उसके बारे में हर कोई जानता है उसे राजनीति में हिस्सा लेते हुए 30 साल के क़रीब होंगे काला प्रधान कई सीनियर नेताओं के साथ रहा है चुनावों में नेताओं को जीत हासिल करने में इस नेता कि अहम भूमिका रही है हालाँकि किसी भी नेताओं ने कश्यप समाज से जुड़े इस नेता को सही तरह नहीं देखा है और न ही किसी नेता ने यह सोचा भी काला प्रधान को भी नगर निगम चुनाव में टिकट देकर उसे चुनाव में उतारा जाए 

काला प्रधान ने उप विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव में अहम भूमिका निभाई है

Post a Comment