वार्ड नंबर 60 की पुकार कुणाल हम तेरे साथ

जालंधर वी बी न्यूज़ 24 (अमन राजपूत)

भाजपा ने वार्ड नंबर 60 से युवा नेता और ईमानदार छवि वाले कुणाल शर्मा को निगम चुनाव के लिए मौका दिया है। कुणाल शर्मा को टिकट मिलने के बाद विरोधियों में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि कुणाल वार्ड नंबर 60 के लोगों के दिल की धड़कन बताए जाते हैं। और हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़े होने वाले है। लंबे समय तक लोगों और भाजपा पार्टी की सेवा करने के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है। कुणाल ने लोगों को भरोसा दिया कि जिस तरह पहले वह अपने वार्ड में एक्टिव थे, उसी तरह जीत के बाद भी दुगनी तेजी से लोगों की समस्या का हल करवाएँगे। कुणाल ने कहा कि उसके वार्ड में काफी स्लम आबादी हैं जहां आज भी सिवरेज और सड़के नहीं हैं। जीत के बाद वार्ड में विकास की रफ्तार को तेज करेंगे और सभी रुके कामों को जल्दी शुरू करवायेंगे।

Post a Comment