वार्ड नंबर 58 से भाजपा उम्मीदवार राजन अंगुराल हर किसी पार्टी के नेताओं को दे रहे हैं टक्कर,सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालूँगा, पढ़ें
जालंधर (अमन राजपूत) वार्ड नंबर 58 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजन अंगुराल जो कि हर किसी पार्टी के नेताओं को टक्कर दे रहे हैं देखने को मिल रहा है कि अभी तक इस नेता राजन अंगुराल को टक्कर देने की बात सामने आ ही नहीं रही है और न ही दिख रहा है राजन अंगुराल ने अपना पूरा दम इस चुनाव में लगा दिया है
जिसका नतीजा उन्हें भरपूर मिल रहा है वार्ड नंबर 58 के साथ साथ उसको हर तरफ़ से तरह पूरा बल मिल रहा है जिसका कारण है कि राजन अंगुराल की यह सीट सीधे सीधे भाजपा की झोली में जाती हुई नज़र आ रही है राजन को इलाक़े के इलावा उनके परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है इस वार्ड के लोगों से उनका पुराना रिश्ता है जिसका फ़ायदा उसे सीधे तौर पर मिलता हुआ नज़र आ रहा है हालाँकि इस नेता की छवि के बारे में हर कोई जानता है कि वह देखने तो राजन अंगुराल काफ़ी समय ग़ुस्से में दिखाई देते हैं लेकिन उनका यह ग़ुस्सा भी लोगों के हित में ही होता है पब्लिक के साथ जुड़े होने के कारण वह दूसरों को ग़ुस्सा दिखाते हैं लेकिन जो भी ये ग़ुस्सा होता है
जिसका फ़ायदा लोग इस चुनाव में राजन अंगुराल को दें गए उधर भाजपा प्रत्याशी राजन अंगुराल का कहना है कि वे यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाले गए