वार्ड नंबर 54 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट संदीप वर्मा के हक़ में उतरे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत डोर टू डोर प्रचार किया शुरू

 जालंधर (अमन राजपूत) वार्ड नंबर 54 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट संदीप वर्मा के हक़ में उतरे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने एडवोकेट संदीप वर्मा के हक़ में लोगों से वोट माँगे उन्होंने कहा कि इस वार्ड से वर्मा को वोट देकर कामजाब करे इसकी कामयाबी आने वाले दिनों में वार्ड के लोगों को फ़ायदा देगी क्योंकि सरकार उनकी है उनकी सरकार का अगर मेयर बनेगा तो वार्ड के विकास कार्य जल्द होगी  संदीप वर्मा ने

धार्मिक स्थलों पर माथा टेका और वहाँ का आशीर्वाद प्राप्त किया आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद संदीप वर्मा डोर टू डोर प्रचार करना शुरू किया वर्मा का कहना है कि लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है

यह प्यार उसे इसलिए अपने रहा है कि पिछले काफ़ी लंबे समय से अपने इलाक़े में कई विकास कार्य किए हैं जिसके चलते हैं लोग उसे कर रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे हैं   ने

Post a Comment