वार्ड नंबर 50 से भाजपा प्रत्याशी सरदार मंजीत सिंह टीटू ने किया नामांकन दाख़िल, पूर्व विधायक शीतल अगुंराल भी गए साथ

 जालंधर वी बी न्यूज़ 24 (अमन राजपूत) नगर निगम चुनावी मैदान सजने लगे हैं जिसमें वार्ड नंबर 50 के भाजपा प्रत्याशी सरदार मंजीत सिंह टीटू ने नामांकन दाखिल किया इस मौक़े पर उनके साथ पूर्व विधायक शीतल अगुंराल सरदार मंजीत टीटू क़े बड़े बेटे इदंरजीत सिंह बब्बर उनके साथ मौजूद थे सरदार मंजीत टीटू ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि उन्हें वोट

देकर कामजाव करें उन्होंने कहा कि उनका चोन निशान कमल का फूल है उनकी सभी से अपील है कमल के निशान का बटन दबाकर वोट भाजपा को दे

Post a Comment