जालंधर- जडियालां मंझकी में गत दिवस शाम 6 बजे बाइक सवार दो युवकों ने गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप से 16 हजार रुपए लूट लिए। इस घटना के दौरान पेट्रोल पंप मालिक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अपनी गाड़ी उनकी बाइक के आगे लगा दी। नशे में धुत बाइक सवार लुटेरों ने कार में टक्कर मार दी।बाला जी फिलिंग स्टेशन पर काम करने वालों ने बताया कि दो लोग पंप पर मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने पंप पर तेल डलवाने के बाद गन पॉइंट पर कैश लूट लिया। इसके बाद जल्दबाजी में तेज रफ्तार से जैसे ही भागने लगे तो पंप पर मालिक की खड़ी इनोवा गाड़ी से जा टकराए। दोनों लुटेरे गिर गए। जो जिस लुटेरे ने गन पॉइंट पर लूट की और बाइक के पीछे बैठा था वह दोबारा उठा कैश व पिस्तौल लेकर भाग गया। जबकि दूसरी लुटेरा जो बाइक चला रहा था उसे टक्कर के बाद चोट ज्यादा आई और वह उठ नहीं सका।घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना सदर के प्रभारी अजैब सिंह औजला ने बताया कि सिविल अस्पताल में घायल युवक की मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों से बरामद की गई बाइक भी चोरी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं फरार आरोपी की तालाश जारी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!