दोआबा चौक के निकट से मिली व्यक्ति की लाश, जिसे पहचान हो, पुलिस को करे सूचित...

 जालंधर- दोआबा चौक के निकट से एक व्यक्ति की लाश मिली है। राहगीरों ने इसकी सूचना थाना 8 की पुलिस को दी। सूचना पाते ही एएसआई फकीर टीम सहित मौके पर पहुंचे ।शव की पहचान नही हो पाई। एएसाई फकीर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में 72 घंटे पहचान के लिए रखा दिया है। अगर इस बारे अगर किसी को पता चले तो वह मोबाइल नंबर 95929-14118 पर संपर्क करें।






Post a Comment