जालंधर बस्ती दानिशमंदा मेन रोड मंगी property ऑफिस में थाना पांच की पुलिस ने रेड की है हैंडीकैप दंपति सुमन पत्नी रविंदर कुमार निवासी मकान नंबर 413 कृष्णा नगर ने मंगी और उसके साथियों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने बद्री कॉलोनी में 15 लाख रुपए की मंगी से कोठी खरीदी थी उन्होंने कोठी के सारे रुपए दे दिए हैं लेकिन मंगी उन्हें कोठी का कब्जा नहीं दे रहा है
उसने उल्टा उनके और साडे ₹3 लाख के करीब देनदारी निकाली है वह जब भी उनसे कोठी की चाबी मांगने जाते हैं तो वे उन्हें जान से मारने की धमकियां देता है मंगी और उसके साथियों से उन्हें जान का खतरा है पुलिस ने ऑफिस में रेड करके एक युवक को राउंडअप किया है उधर मंगी का कहना है सुमन और उसके पति ने उन पर जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार है एएसआई सतपाल का कहना है कि वे इस मामले में जांच कर रहे हैं