जालंधर- गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना फिल्लौर की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।सीनियर पुलिस कप्तान स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि 05.12.2022 को देहात थाने के इस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की टीम ने पुख्ता जानकारी के आधार पर लखबीर लंडा गैंग के 3 सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र शेर सिंह निवासी भोजला थाना तड़शंकर, गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र लंबर सिंह निवासी मोहल्ला रणजीतपुरा गांव तलहन थाना बिलगा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र जग्गा सिंह निवासी जंगवाड़ थाना गोराया के तौर पर हुई है। देहात के सीनियर पुलिस कप्तान स्वर्णदीप सिंह के निर्देशों पर चलाई गई विशेष मुहिम के तहत पुलिस कप्तान इनवेस्टीगेशन सरबजीत सिंह बाहिया की अगुवाई में सब डिविजन फिल्लौर के इस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने टीम सहित गैंगस्टर लखबीर लंडा गैंग के 3 सदस्यों को गिफ्तार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 पिस्तौल सहित मैगजीन, 30 जिंदा रौंद, 1 रिवालवर .32 बोर सहित 5 जिंदा रौंद, 1 पिस्तौल 315 बोर सहित 2 जिंदा रौद और आई-20 कार बरामद की है। बता दें कि काबू किए गए व्यक्तियों ने रवि बुलौगिया पुत्र गुरमेल सिंह निवासी खेतों के कहने पर विरोधी गैंग के मैंबरों का कतल करना था। रवि बुलौगिया इस समय अमृतसर जेल में बंद है। पकड़े गए आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के लिए बलाचोरियां की बातचीत पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर राजबर कौंसल के साथ करते थे और यह सब गैंगस्टर लखवीर लंडा निवासी हरिके के इशारे पर किया जाता था। आरोपियों से बरामद किए गए यह सभी हथियार यूपी से लाए गए हैं और इन हथियारों का इस्तेमाल विपक्षी गिरोह के सदस्यों को मारने, रंगदारी और अन्य बड़ी वारदातों में किया जाता था।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!