नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध कालोनियों पर चली डिच..

 जालंधर- नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के निर्देश पर आज बिल्डिंग ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की। बिल्डिंग ब्रांच ने आज जालंधर कैंट हलके में 3 अवैध कालोनियों पर डिच चला दी। इसका विरोध भी हुआ।जानकारी के मुताबिक एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज सुबह दशमेश स्पोर्ट्स क्लब के सामने, न्यू डिफेंस कालोनी की नई कालोनी और टुट ब्रदर्स के पीछे अवैध रूप से काटी गई कालोनी पर डिच चलवा दी। बता दें कि पिछले कई दिनों से अवैध कालोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई जारी है। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रहा है



Post a Comment