पाकिस्तान से मंगवाई 40 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार..

 लुधियाना - एसटीएफ लुधियाना रेंज ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई गई 8 किलो हैरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसटीएफ लुधियाना रेंज के एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 8 किलो हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाते थे और दिल्ली-लुधियाना व अन्य शहरों में इसकी सप्लाई करते थे। आरोपी लंबे समय से अवैध नशीले पदार्थ तस्करी के धंधे में शमिल है। आरोपियों से पूछताछ जारी है 



Post a Comment