बस्ती दानिशमंदा महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर में मनाया डॉ भीम राव अंबेडकर जी का मनाया गया 67वाँ महापरिनिर्वाण दिवस..
जालंधर- बस्ती दानिशमंदा भगवान वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला कमेटी की ओर सेडॉ भीम राव अंबेडकर जी का 67वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर अर्जुन कल्याण, पिंदर हंस, प्रमोद, सोनू थापर, रैंक हंस, मौजूद थे।